Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण के लिए पूर्वांचल में राजनीतिक जुटान, आज काशी में प्रचार-प्रसार करेंगे ये दिग्गज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. वहीं, आज छठवें चरण का मतदान शुरू है. 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है. अब केवल 7वें और आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है. ऐसे में आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट पर चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव जैसे दिग्गज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं, पीएम मोदी भी भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.

काशी में रहेंगे सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. सीएम की जनसभा अस्सी घाट पर 6:30 बजे शुरू होगी.

वहीं, जनसभा से पहले योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में काशी का पुरातन गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है. भव्य-दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जहां विश्व भारत की आध्यात्मिक चेतना से साक्षात्कार कर रहा है, वहीं गंगा नदी में क्रूज बोट संचालन, वाराणसी एयरपोर्ट के कायाकल्प, सड़क और सेतुओं के बिछे जाल एवं अन्य वृहद इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से काशी में समृद्धि और विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व के परिणामस्वरूप, काशी आज एक वैश्विक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बन गई है.

प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव का रोड शो

वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करने वाली हैं. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव का रोड शो दुर्गाकुंड मंदिर से शुरू होगा और लंका होते हुए रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद समाप्त होगा. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी और डिंपल यादव काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी. दोनों नेताओं का यह संयुक्त रोड शो कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: छठे चरण का मतदान जारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गौतम गंभीर समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

गाजीपुर में रहेंगे पीएम मोदी

वहीं, आज पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी की जनसभा गाजीपुर के आरटीआई ग्राउंड में होगी. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भाजपा नेताओं द्वारा आरटीआई ग्राउंड का भूमि पूजन भी किया गया.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This