इस गर्मी हो गए हैं मुंह में छाले से परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगा फौरन आराम 

मुंह के छाले गर्मियों में पेट की गर्मी के कारण निकाल आते हैं. ऐसे में कुछ भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है.

ऐसी स्थिति में लोग खाने वाली चीजों की बजाय पीने वाली चीजें ज्यादा पसंद करते हैं.

अगर ठीक होने के बाद छाला दोबारा होने लग जाए, तो आइए आपको बताते हैं इसे ठीक करने के उपाय.

देसी घी भी छालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं. छालों से बहुत राहत आपको दिला सकते हैं.

इसे छालों वाली जगह पर अच्छे से लगाएं.  रात में ऐसा करके सो जाएं. सुबह के समय आपके छालें ठीक हो जाएंगे.

एलोवेरा जूस कड़वा होता है पर छालों को आराम देने के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है.

इसके कड़वेपन की वजह से आपके छालों को काफी ज्यादा आराम भी मिलेगा. इससे भी तुरंत राहत आपको मिल सकती है. 

हरी इलायची को पीसकर शहद मिलाकर आप छालों वाली जगह पर लगाएं. आपको आराम मिलेगा.

इसके थोड़ी देर बाद साफ पानी से मुंह को साफ करें. ऐसा करने से बहुत ज्यादा आराम मिलेगा. 

कुछ लोगों को इतनी जल्दी-जल्दी मुंह के छाले निकालते हैं. ऐसा करने से आपके छाले एकदम ठीक हो जाएंगे.

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप हल्दी पानी का प्रयोग करें. इससे आप कुल्ला करें आराम मिलेगा.