Pakistan: CPEC के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए चीन जाएंगे PM शहबाज शरीफ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के दौरे पर जाएंगे. वे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत में शामिल होंगे. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो जून के शुरुआती सप्ताह में शरीफ बीजिंग के दौरे पर जाएंगे.

पाकिस्तानी पीएमओ ने बताया
पाकिस्तानी पीएमओ ने बताया कि शहबाज 4 जून को चीन के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब तारीखों में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. सीपीईसी के पहले चरण में बुनियादी ढांचा और ऊर्जा परियोजनाओं का विकास शामिल था. वहीं, CPEC के दूसरे चरण में दोनों देश कृषि, पाकिस्तान रेलवे की मेन लाइन-I, व्यवसायियों से व्यवसायियों के बीच सौदे और काराकोरम राजमार्ग (KKH) के पुनर्निर्माण आदि पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

चीन पाकिस्तान के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है
शुक्रवार को चीनी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री शरीफ ने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने आईटी क्षेत्र और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए चीनी अनुभवों का लाभ उठाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. चीन ने हर कठिन समय में हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. पूरा देश चीनी नेतृत्व और चीनी लोगों का आभारी है. पाकिस्तान ने चीनी कंपनियों को आश्वस्त किया कि चीनी श्रमिकों और नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पाकिस्तान एक कृषि प्रधान देश है
बैठक में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक कृषि प्रधान देश है. वह इस क्षेत्र में चीन की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्होंने चीनी कंपनियों को पाकिस्तान के इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड ऑटो सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This