American Airlines Flight Crash: दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक अमेरिका में आज यानी 25 मई को इतिहास का सबसे घातक विमान हादसा हुआ था. दरअसल, अमेरिका में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर एक जहाज अचानक आग का गोला बन गया और जोरदार धमाके के साथ जहाज क्रैश हो गया. इस हादसे में जहाज में सवार 273 पैसेंजर्स जिंदा जल गए थे.
बताया गया कि उड़ान भरते ही जहाज के इंजन में आग लग गई थी, जिससे उसका बायां विंग टूटकर अलग हो गया. इसके बाद एक झटके में ही जहाज आग की लपटों के बीच क्रैश हो गया. जिस जगह जहाज क्रैश हुआ, वहां पैसेंजरों की जली हुई लाशें और सामान के साथ जहाज का मलबा बिखरा मिला. वहीं, जब इस हादसे की जांच की गई तो हादसे की वजह जहाज के स्ट्रक्चर में खामी बताई गई, जिस कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. हालांकि कॉकपिट के इंस्ट्रूमेंट आग में जलकर इतने खराब हो गए कि किसी और तरह की खामी का पता ही नहीं लगाया जा सका.
रनवे पर ही टूट कर गिरा बायां विंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज से करीब 45 वर्ष पहले 25 मई 1979 की सुबह मैकडॉनेल डगलस डीसी-10 के विमान ने अमेरिका में शिकागो के ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. जैसे ही विमान ने रनवे से उड़ान भरी और 7 हजार फीट की ऊंचाई पर ही गया था कि जहाज का इंजन नंबर एक प्लेन से अलग हो गया. इसके बाद बायां विंग भी टूट कर रनवे पर ही गिर गया.
रखरखाव में लापरवाही
इसके बाद अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और प्लेन के टुकड़े-टुकड़े हो गए. वहीं, इंजन के अलग होने का कारण अमेरिकन एयरलाइंस में जहाज के रखरखाव में लापरवाही बरतने और इंजन को विंग से जोड़े रखने वाले जोड़ का क्षतिग्रस्त होने को हादसे का वजह माना. इसके साथ ही उड़ान से पहले चेकिंग में भी खामी को इग्नोर किया गया, जिसका खमियाजा 273 पैसेंजर्स को भुगतना पड़ा.
तबियत खराब होने से बची एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज में 258 पैसेंजर्स और 13 क्रू मेंबर्स थे. इसके अलावा गैराज के 2 कर्मचारी भी मारे गए थे. बता दें कि अभिनेत्री लिंडसे वैगनर को भी इस फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि कुछ समय पहले ही उनकी तबियत खराब हो गई, इसलिए वे इसमें सवार नहीं हो सकीं.
इसे भी पढ़े:-Israel Hostages: गाजा में मिला तीन इजरायली बंधकों का शव, मचा हड़कंप, ताबड़तोड़ हमले की बढ़ी संभावना