PM Modi In Ghazipur: वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैंः PM मोदी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Ghazipur Visit: गाजीपुर नगर के आरटीआई मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. हजारों समर्थकों के बीच पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपना सम्बोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि लहुरी काशी के पावन धरती पर गाजीपुर के लोगन के हमार प्रणाम बा.

 

गाजीपुर के पावन धरती के लोगन के हमार प्रणाम बाः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि गाजीपुर के पावन धरती के लोगन के हमार प्रणाम बा. काशी वासियों के लिए गाजीपुर आना ऐसा ही है, जैसे बगल के मोहल्ले में आ गए. अगर गाजीपुर वाला फोन करे तो काशी वाले बोलते हैं बस घर ही में हैं. मैं गाजीपुर प्रचार करने नहीं आया हूं, अपने माता-बहनों का और आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं. यह जो पूरे यूपी के साथ और गाजीपुर का सामर्थ्य क्या है, यह इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है. यह पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती हैं.

इंडिया गंठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वास घात किया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिगेडियर उस्मान जैसे भी गाजीपुर की परंपरा और गाजीपुर का गांव यह नाम ही काफी है. हर घर से जहां जांबाज निकालते हों गाजीपुर के अलावा और किसे मिला होगा. मुझे आपके बीच कई बार आने का अवसर मिला है. संगठन का काम करता था या चाहे गुजरात का मुख्यमंत्री था या लोकसभा में चुनाव का समय हो विकास के काम हो आता हूं तो मुझे एक पुराना प्रसंग बार-बार याद आता है. यह प्रसंग इस बात का गवाह है कि कैसे इंडिया गंठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वास घात किया. आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि यह क्षेत्र का विकास नहीं करेगी. यहां के लोग गरीबी में घूट-घूट कर जीने को मजबूर रहे. पुराने लोगों को पता होगा, यहां की तकलीफ को.

कांग्रेस की सरकार में सियासी ड्रामें हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने कहा कि गाजीपुर के पुराने लोगों को पता है कि यहां के दर्द को गहमरी जी ने उठाया था. नेहरूं जी को आंख में आंसू लिए बताया था कि कैसे यहां के लोग गोबर में गेहूं बीनकर खाते थे. कांग्रेस की सरकार में सियासी ड्रामें हुए, लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए पटेल आयोग बने, लेकिन फाइल धूल फांकने लगी, लेकिन, हमारी सरकार हर गरीब को मुक्त राशन दे रही है. कोरोना के इतने बड़े संकट में भी गरीबों के घर का चूल्हा नहीं बुझने दिया. मुफ्त राशन के लिए लाखों-करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है, ताकि किसी गरीब को परेशानी न उठानी पड़े.

इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उनमें अवगुड़ हैं
पीएम ने कहा कि वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं. सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे, लेकिन उन्हें की गोद में बैठाया. उन्होंने माफियाओं को पाला-पोशा. इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उनमें अवगुड़ हैं, वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवादी हैं. बाबा साहेब को भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं देने दिया था. दलित राष्ट्रपति को हराने के लिए एकजुट हो गए थे. इंडिया गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं. ये पासी, नोनिया, यादव, बिंद, कुर्मी, पटेल सबका आरक्षण छिनने में लगे हैं. कर्नाटक में रातों रात मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया था. पिछड़ों का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया था.

आज पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता हैःसीएम योगी
पीएम के सम्बोधन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सम्बोधित किया. सीएम ने कहा कि 2024 में पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान के भाव से देखती है. आज पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया. समाजवादी पार्टी ने आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी, अब मोदी मुंहतोड़ जवाब देते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का कार्य हुआ है.

देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. पहले घुसपैठ होती थी. सुबह की शुरूआत एक घोटाले से होती थी और शाम को आतंकवाद की घटनाओं से होती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है. यदि कहीं पटाखा फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता फिरता है. आतंकमुक्त भारत है. आज दो लड़कों की जोड़ी अनर्थकारी जोड़ी फिर आ गई है. सपा और कांग्रेस ने जब भी गठबंधन किया है, अनर्थ हुआ है.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This