Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) इन दिनों सुर्खियों में है. हर साल की तरह इस साल भी कान्स में दुनियाभर के सितारों अपने फैशन का जलवा बिखेरा. ये इवेंट 14 मई से लेकर 25 मई तक चला. कान्स के आखिरी दिन भारत ने 2 अवॉर्ड्स अपने नाम करके इतिहास रच दिया. दो भारतीय महिलाओं ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते हैं.
कान्स में बजा भारत का डंका
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की अनूसया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अनूसया ये अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अनूसया को ये अवार्ड उनकी फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक देह व्यापार करने वाली महिला का किरदार निभाया है. इस अवार्ड के बाद हर कोई अनूसया पर गर्व महसूस कर रहा है.
अनसूया ने किया फैंस का शुक्रिया
कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने के बाद अनसूया सेनगुप्ता ने कहा, “सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है.” एक्ट्रेस ने अपने जीत के लिए फैंस का भी शुक्रिया किया.
ये भी पढ़ें- भारत के चिदानंद एस नायक की कन्नड़ फिल्म ‘सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वंस टु नो’ को ‘ल सिनेफ’ सिनेफोंडेशन खंड में बेस्ट फिल्म का…
View this post on Instagram
इस फिल्म को मिला बेस्ट अवार्ड
अनसूया के अलावा पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने कान्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया. इस फिल्म का 23 मई को कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर किया, जहां फिल्म को 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ये फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है.