Tech News: सैमसंग अपने भारतीय यूजर्स के लिए अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी पहले इस स्मार्टफोन को 17 मई को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट को टाल कर 27 मई कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की अर्ली बर्ड सेल कल शाम 7 बजे लाइव होगी. सैमसंग के अपकमिंग फोन को लेकर की स्पेक्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F55 5G किन खूबियों के साथ लाया जा रहा है…
#Collaboration
It’s time to paint the town in a stunning summer hue. Presenting the all-new #GalaxyF55 5G in the trendy ‘Apricot Crush’ colour and classy vegan leather. pic.twitter.com/KjbLIGU6i7— Samsung India (@SamsungIndia) May 24, 2024
चिपसेट और रैम: Samsung Galaxy F55 5G को Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा रहा है. फोन 12GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है.
डिस्प्ले: Samsung Galaxy F55 5G को यूजर्स के लिए इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ पेश किया जा रहा है. फोन 120hz sAmoled+ डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है.
चार्जिंग स्पीड: Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी 45w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ ला रही है.
सिक्योरिटी अपग्रेड: कंपनी Galaxy F55 5G फोन को 4 साल के एंड्रॉइड अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है.
कैमरा: Galaxy F55 5G को 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा रहा है. फोन में सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े: US News: अमेरिका ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यासों पर जताई चिंता, कहा- संयम से काम ले चीन