हर छोटा बदलाव, बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है, पढ़ें सुविचार

महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

सही करने की हिम्मत उसी में आती है, जो गलती करने से नहीं डरते हैं.

तब तक अपने काम पर काम करें, जब तक की आप सफल नहीं हो जाते.

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है, बस पता चलने की देर होती है.

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो, फिर वो काम किसी काम का नहीं.

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए, विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है.

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया.

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वही सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं.