गर्मियों में डार्क कलर के कपड़े पहनना है नुकसानदायक, जानिए

देश के कई राज्यों में इतनी भीषड़ गर्मी पड़ रही है कि लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए खान-पान के साथ-साथ कपड़ों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.

कुछ लोग गर्मी में डार्क कलर के कपड़े पहन लेते हैं, जो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. आइए बताते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में...

डार्क कलर के कपड़े सूर्य की रौशनी को तेजी से एब्जॉर्ब करते हैं, जिससे आपको काफी गर्मी का एहसास हो सकता है.

डार्क कलर के कपड़े पहनने से गर्मी कपड़ो पर ही ठहर जाती है, जिससे सेहत और त्वचा दोनों बिगड़ने लगती है.

डार्क कलर के कपड़े पहनने से लोगों को बेचैनी, घबराहट जैसी समस्या हो सकती है.

गर्मी में कॉटन, शिफॉन के ढीले कपड़े पहनें. तेज धूप से बचने के लिए प्रिकॉशंस लें.