Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म के आधार पर आरक्षण को संविधान की मूल भावना के विपरीत बताते हुए इसे पूरी तरह असंवैधानिक कहा. सीएम योगी ने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही दागी है. सीएम ने कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण को कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण को अगर थोपने का प्रयास हुआ तो यह देश की अखंडता के लिए चुनौती होगी.
भारतीय जनता पार्टी SC, ST और OBC के आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी प्रकार के मुस्लिम आरक्षण का विरोध करती है।
मुस्लिम आरक्षण असंवैधानिक है। इस प्रकार की कुप्रथा को थोपने का प्रयास होगा तो ये देश की अखंडता के लिए एक चुनौती होगी… pic.twitter.com/6f4PZ6FZgZ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 27, 2024
मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों में मची होड़
सीएम ने कहा, मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों में होड़ मची है. भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान सभा में इसका पुरजोर विरोध किया था. इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उसके सहयोगी दलों में मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ लगी हुई है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का इतिहास तो इस मामले में बहुत ही दागी रहा है. केंद्र में यूपीए सरकार के समय कांग्रेस ने 2006 में जस्टिस रंगनाथ मिश्र कमेटी गठित कर आरक्षण में ओबीसी का हिस्सा काट करके मुसलमानों को देने का कुत्सित प्रयास किया था.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इसी तरह जस्टिस राजेंद्र सच्चर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर कुछ मुस्लिम जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर अनुसूचित जाति के आरक्षण में सेंध लगाने का घिनौना प्रयास किया था. दोनों ही मामलों में भाजपा और एनडीए ने विरोध किया था.