Pakistan News: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अगजनी की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर सोमवार दोपहर को एक स्कूल की बिल्डिंग मे आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की की खबर नहीं है. जो भी छात्राएं इस विद्यालय में उपस्थित थी, वह किसी तरीके से भागकर अपनी जान बचाईं. बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में करीब 1400 बच्चियां मौजूद थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर जिले के सिरिकोट गांव में एक विद्यालय में आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में आग उस वक्त लगी जब विद्यालय में बच्चियां पढ़ाई कर रही थीं.
बिल्डिंग में लगी आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया. हालांकि, स्थानीय नागरिकों की मदद भी दमकलकर्मियों को लेनी पड़ी. अधिकारियों ने इस हादसे को लेकर बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या होता है Spy Satellite? समझिए कैसे करता है काम