फोन चोरी होने पर झट से कर लें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान

आज के दौर में फोन हमारी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. छोटा हो या बड़ा, आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि, अब हर काम आप स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे ही कर सकते हैं. चाहे वो काम बैंक से रिलेटेड हो या ऑफिस से या वो बच्चों की पढ़ाई से.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके जीवन का ये महत्वपूर्ण हिस्सा चोरी हो जाएगा, तो क्या होगा?

दरअसल, इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो गया, तो ये आपके लिए खतरा बन सकता है.

ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप फोन चोरी होने पर फॉलो करके किसी नुकसान से बच सकते हैं. आइए जानते हैं...

फोन चोरी होने पर पहले पुलिस को सूचित करें और FIR करवाएं. आप उस FIR को कॉपी लेना न भूलें. इससे अगर आपके फोन का कोई गलत इस्तेमाल करता है, तो आप मुसीबत में नहीं पड़ेंगे.

फोन चोरी हो जाने पर उसमें लगी सिम को तुरंत बंद करवा दें. इससे कोई आपके फोन नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

फोन चोरी हो जाने पर पेमेंट एप, नेट बैंकिंग जैसे एप्स का तुरंत पासवर्ड बदल दें. इसके अलावा किसी वेबसाइट या एप से शॉपिंग करते समय बैंकिंग डिटेल सेव न करें.

अपने फोन में बैंकिंग एप, जीमेल और अन्य अकाउंट को हमेशा लॉग आउट करके रखें. इससे अगर आपका फोन किसी गलत हाथ में जाता है, तो आपको कोई डर नहीं रहेगा.