पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को क्यों याद कर रहा ये पाकिस्तानी, बताया किसने किया पाक को तबाह?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Economy Status: पाकिस्तान इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान को यह भी पता है कि चाहें वह कितना भी बड़ा दावा कर दे, लेकिन वह भारत से काफी पीछे है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अन्य देशों की चंदे के भरोसे पर चल रही है. इन सभी बातों की जानकारी वहां के अधिकारी और आर्थिक जानकार भी मानते हैं. इन सब के बीच पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर शब्बार जैदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास भी मनमोहन सिंह जैसा नेता होता तो, पाकिस्तान इस समय इतने बुरे आर्थिक हालात से नहीं गुजरता.

पाकिस्तान को किसने किया तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर शब्बार जैदी ने बताया कि पाकिस्तान को किसी सियासतदान, पाकिस्तान की फौज या किसी जनरल ने तबाह नहीं किया. पाकिस्तान को पाकिस्तान के नौकरशाहों ने तबाह किया है, जो डिक्टेटरों और अमीरों के इशारे पर काम करते रहे. इन लोगों ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अमीरों के वफादार बनने के लिए पाकिस्तान को तबाह कर दिया. मैं केवल इतना कहूंगा कि वे पाकिस्तान के लिए सिंसियर नहीं थे और हमारे पास मनमोहन सिंह नहीं थे.

कौन हैं शब्बार जैदी?

आपको बता दें कि सैयद मोहम्मद शब्बार जैदी 2019 से अप्रैल 2020 तक पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के 26वें अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे. जैदी पाकिस्तान के फेमस सीए भी हैं. इससे पहले वर्ष 2013 में जैदी सिंध प्रांत के कार्यवाहक मंत्री भी रह चुके हैं. शब्बार जैदी पाकिस्तान के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के फेलो सदस्य हैं. वहीं, साल 2005-06 में वह यहां के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

किताबें लिखते हैं शब्बार जैदी

गौरतलब है कि पाकिस्तान में शब्बार जैदी को गैर लाभकारी कार्यों के लिए भी जाना जाता है. शब्बार जैदी सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन के ट्रस्टी भी हैं. इसके अतिरिक्त नेशनल हॉस्पिटल और कराची स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लीडरशिप के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के तौर पर भी कार्यरत हैं. सैयद मोहम्मद शब्बार जैदी ने कई किताबे भी लिखी हैं. उनकी किताबों में ‘ए जर्नी फॉर क्लैरिटी, पनामा लीक्स ए ब्लेसिंग इन डिसगाइज और पाकिस्तान नॉट ए फेल्ड स्टेट जैसी किताबें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar in Dubai: दुबई में लगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, मुस्लिम युवक ने रखा मौन व्रत

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This