‘मेरी रोज शादी करा देते हैं और हैपी वाला बर्थडे मनाते हैं.., जानिए ऐसा क्यों बोले Pandit Dhirendra Krishna Shastri

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय काफी चर्चा का केंद्र हैं. उन्होंने हाल ही में दुबई में अपना दरबार लगाया. वहां पर उनको काफी सम्मान मिला, इसके लिए उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद भी कहा और दुबई को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बताया.

दुबई में लगे धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के तमाम वीडियो वायरल हुए. दुबई में लगे दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी और बर्थडे को लेकर बड़ी बात कह दी. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि लोग अपने यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए प्रतिदिन मेरी शादी करा देते हैं और रोज मेरा जन्मदिन मना देते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन इन बातों से आप कंफ्यूज न हों.

कितनी लड़की से शादी !

दुबई के दरबार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जो भी जानकारी बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर आती है, वही सत्य है. उन्होंने आगे कहा कि बड़ी अद्भुत बात है कि रोज हमारी शादी के लिए लड़की बदल देते हैं. इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि भाई एक फिक्स रहे तो ठीक है, कम से कम हम भी प्रसन्न हो जाएं. पर ऐसी जानकारियां यूट्यूब पर चलाकर लोग व्यू लेने के चक्कर में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वैसे कोई दिक्कत नहीं है. वह अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं. हालांकि हम सभी को सावधान कर रहे हैं. जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो.

अफवाहों से दूर रहें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दरबार में कहा कि शादी और जन्मदिन को लेकर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान ना दें. वहीं, उन्होंने दरबार में आए लोगों से कहा कि अगर इससे संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो इसपर यकीन ना करें. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बागेश्वर धाम के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखें. वहीं, जो चीजे मौजूद हैं वह सही हैं, बाकी सब झूठ है.

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar in Dubai: दुबई में लगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, मुस्लिम युवक ने रखा मौन व्रत

Latest News

QUAD Summit 2024: बाइडेन ने की PM मोदी की मेजबानी, पोलैंड-यूक्रेन दौरे को बताया ऐतिहासिक; जमकर की तारीफ

QUAD Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. अमेरिकी यात्रा से पहले पीएम मोदी पोलैंड...

More Articles Like This