दुनिया का ऐसा देश जहां नहीं है एक भी हिंदू, जानिए नाम

दुनियाभर में कई देश है, जिसमें अलग-अलग धर्म के लोग निवास करते हैं. किसी देश में हिंदू की आबादी अधिक है, तो कहीं मुस्लिम की संख्या बड़ी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश हैं, जहां एक भी हिंदू नहीं रहता है? आइए जानते हैं...

आपको बता दें कि वो देश कंबोडिया है, जहां आधिकारिक रूप से एक भी हिंदू नहीं रहते हैं, लेकिन इसके राष्ट्रीय झंडे पर मंदिर की तस्वीर है.

कंबोडिया के राष्ट्रीय झंडे में कई बार बदलाव किया गया है, लेकिन उस पर बना मंदिर कभी नहीं बदला गया.

राष्ट्रीय झंडे पर बना मंदिर अंगकोर वाट का मंदिर है, जो मूल रुप से हिंदू मंदिर है. ये मंदिर भगवान विष्णू को समर्पित है.

कंबोडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस देश में 93 परसेंट बुद्धिस्ट धर्म के लोग है.

वहीं, 7 परसेंट में मुस्लिम, ईसाई, बहाई, ज्यूस, एनिमिस्ट्स और Cao Dai धर्म के लोग रहते हैं.

इन आकड़ों के अनुसार कंबोडिया में आधिकारिक रूप से हिंदुओं का कोई जिक्र नहीं है.

बता दें कि कंबोडिया का आधिकारिक धर्म बौद्ध धर्म है.

इन देशों में होता है सबसे अधिक आम, जानिए भारत का नंबर