IMD Alert: मानसून को लेकर आईएमडी ने दी बड़ी अपडेट, लेकिन हीटवेव से राहत अभी नहीं

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon Update: देश का उत्तर भारत हिस्सा इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. कई क्षेत्रों में पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गर्मी के कारण हालात खराब हो रहे हैं. सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा छाया रह रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे आग की लपटें दोपहर के समय में उठ रही हों. इन सब के बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ी अपडेट दी है. इसी के साथ आईएमडी ने यह भी बताया है कि इस तपती गर्मी से राहत कब मिलेगी.

जानिए मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार 31 मई तक देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम देखने को मिलने वाला है. उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव नजर आएगा. राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाके में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

भीषण गर्मी का सितम

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव का प्रकोप 30 मई तक देखने को मिलेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है.

मानसून को लेकर आएमडी ने दी जानकारी

भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के भीतर मानसून के केरल तट पर पहुंचने की उम्मीद है. इस बार केरल में समय से कुछ दिन पहले ही मानसून का आगमन होने जा रहा है, जिसके कारण प्री मानसून बारिश की एंट्री राज्य में हो गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 1 से दो दिनों तक केरल के कुछ इलाकों में प्री मानसून की बारिश देखने को मिलेगी. केरल में मानसून की एंट्री होने के 8 से 10 दिनों के बाद मुंबई में इसके आगमन होने की उम्मीद है. हालांकि, उत्तर भारत को मानसून का थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

इसके बाद गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में मानसून के 15 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. उत्तर भारत में मानसून 27 जून तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: किस ओर चली बयार, बीजेपी कर पाएगी 400 पार? जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This