Bank Holiday List in June: शनिवार से जून महीने की शुरुआत होने जा रही है. हर महीने के जैसे ही इस महीने भी कई त्योहार देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ने वाले हैं. जिस कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. हर माह की छुट्टियों को लेकर रिजर्व बैंक पहले ही लिस्ट जारी कर देता है.
चूकी जून महीने में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, बड़ा मंगल, बकरीद/ईद-उल-अजहा जैसे बड़े त्योहार आएंगे. ऐसे में जून के महीने मेंं कुल 10 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इन 12 दिनों में 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां शामिल हैंं. इस बार जून में कितने दिन और किस तिथि को बैंकों में अवकाश रहेगा इसकी लिस्ट आपको बताते हैं.
देखिए लिस्ट…
- 1 जून, इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
- 2 जून, रविवार सभी जगह
- 8 जून, दूसरा शनिवार सभी जगह
- 9 जून, रविवार सभी जगह
- 15 जून, रज संक्रांति आइजोल-भुवनेश्वर
- 16 जून, रविवार सभी जगह
- 17 जून, बकरीद /ईद-उल-अजहा सभी जगह
- 18 जून, बकरीद/ईद-उल-अजहा जम्मू और श्रीनगर
- 22 जून, चौथा शनिवार सभी जगह
- 23 जून, रविवार सभी जगह
- 30 जून, रविवार सभी जगह
यह भी पढ़ें: आधार-पैन लिंक से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तक, जानिए 1 जून से क्या क्या बदल जाएगा?