JEECUP Admit Card 2024: यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (JEECUP) ने यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिया है. जो उम्मदीवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 जून से लेकर 20 जून तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा.
JEECUP का एग्जाम पैटर्न-
- JEECUP 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगा, यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(CBT) मोड में होगा.
- इस एग्जाम के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए होंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.
- परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स से प्रश्न पूछें जाएंगे.
- केमेस्ट्री और फिजिक्स से कुल 50 प्रश्न, वहीं गणित से 50 प्रश्न होंगे यानी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाएंगे.
जानें क्या निगेटिव मार्किंग भी होती है
परीक्षा चाहे कोई भी हो, उम्मीदवार के मन में निगेटिव मार्किंग को लेकर सवाल आता ही है. ऐसे में आपको बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है. इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है. यदि आप किसी प्रश्न का गलत आंसर देते हैं तो निगेटिव मार्किंग होगी, जिसके तहत 1/4 अंक काट लिए जाएंगे.
इस तरह डाउनलोड करें JEECUP एडमिट कार्ड
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.
- पेज को हॉल टिकट लिंक पेज पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
- पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन भरें.
- यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- परीक्षा केंद्र का पता, पाली का समय और परीक्षा तिथि का विवरण चेक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करके रख लें.
ये भी पढ़ें :- IMD Alert: मानसून को लेकर आईएमडी ने दी बड़ी अपडेट, लेकिन हीटवेव से राहत अभी नहीं