All eyes on Rafah: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए यूएसए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. हिटमैन की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद लोग कपल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक की रितिका को लोगों ने राष्ट्रद्रोह भी कह दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
रितिका के पोस्ट ने मचाया हड़कंप
दरअसल, हाल ही में इजरायल ने फिलिस्तीन के शहर रफाह पर हवाई हमला किया था. जिसमें 45 लोग मारे गए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 14 लाख लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल के इस कदम की जमकर आलोचना हो रही है.
इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज़ ऑन रफाह’ ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच रितिका सजदेह भी फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आईं और उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें ‘All eyes on Rafah’ लिखा हुआ था. रितिका की ये स्टोरी देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan Relation: 25 साल बाद पाकिस्तान ने कबूली गलती, नवाज शरीफ ने कहा- …भारत को दिया था धोखा
लोगों ने रोहित शर्मा को भी बनाया निशाना
वहीं, रितिका के साथ-साथ यूजर्स ने रोहित शर्मा को भी आड़े हाथों ले लिया है. रितिका को निशाना बनाते लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर मौन रहते हैं, मगर फिलिस्तीन के मामले पर इन्हें दर्द होता है.
बूरी तरह ट्रोल हुए रितिका-रोहित
•Virat Kohli visits temples regularly
•MS Dhoni reads Bhagavad Gita dailyWhile Rohit Sharma was caught eating Cow beef in Australia 🇦🇺 and Now his wife Ritika sajdeh is supporting Palestine 💔
Never FORGET, Never FORGIVE 💔🙏🏻 pic.twitter.com/QAMtviMODn
— aadyayaya (@aadyamaybe) May 28, 2024
She wouldn’t even know where Rafah is or what the complexities there are, but this hypocrite is trying to stay in the limelight.
Clearly, Anushka>>> Ritika pic.twitter.com/VFGVj5PsNK— Moana (@ladynationalist) May 28, 2024
Ritika Sajdeh Sharma who is married to a Brahmin can never dare to speak against the community responsible for the departure of Kashmiri Pandits from the valley, never bats an eye upon the torture of minorities in Pak and Bangladesh but has all the time in the world for 🍉agenda pic.twitter.com/QgCdv1Z7s6
— Ritik (@ThenNowForeve) May 28, 2024
इज़राइली प्रधानमंत्री ने कही ये बात
रफाह पर हुए हवाई हमले को लेकर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाई का उद्देश्य कभी भी किसी देश के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं होता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है.