सांगलीः महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. सांगली में मंगलवार की देर रात एक ऑल्टो कार ताकारी नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचणी गांव के पास हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
दुर्घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की आधी रात के बाद एक ऑल्टो कार सूखी ताकारी नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
सूखी नहर में गिरी ऑल्टो कार
तासगांव पुलिस स्टेशन के ऑन-ड्यूटी अधिकारी शिवाजी मांडले के मुताबिक, यह हादसा तासगांव-मनेराजुरी रोड पर देर रात करीब 1.30 बजे हुआ. तेज रफ्तार ऑल्टो कार अंधेरे में तसारी नहर में जा गिरी. नदी सूखी होने की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय स्वप्नाली वी. भोंसले का इलाज तासगांव के लाइफकेयर अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में मृतकों की पहचान राजेंद्र जे. पाटिल (60 वर्ष), उनकी पत्नी सुजाता आर. पाटिल (55 वर्ष), उनकी बेटी प्रियंका ए. खराडे (30 वर्ष), पोते ध्रुव (3 वर्ष), राजवी (2 वर्ष), राजवी (2 वर्ष) के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.