RBI: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने खुदरा निवेशकों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. मंगलवार को केंद्रीय बैंक ने सरकारी प्रतिभूति यानी गवर्नमेंट सिक्योरिटी बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए मोबाइल ऐप पेश किया है. इसके साथ ही सरल तरीके से ऑनलाइन आवेदन को लेकर ‘प्रवाह’ पोर्टल शुरू किया गया.
छोटे निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल ऐप के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए विभिन्न नियामकीय मंजूरियों के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर प्रवाह पोर्टल पेश किया गया है.
आरबीआई ने ‘प्रवाह’ पोर्टल भी शुरू किया गया
आरबीआई ने बयान में कहा कि यह पोर्टल आरबीआई के तरफ से नियामकीय मंजूरी देने से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को सुगम बनाएगा. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने ‘फिनटेक रिपॉजिटरी’ पहल की है. आरबीर्आ गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा शुरू की गई इस तीसरी पहल का उद्देश्य नियामकीय दृष्टिकोण से क्षेत्र की बेहतर समझ के लिए भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के आंकड़ों का भंडारण करना और उचित नीति दृष्टिकोण तैयार करने में सुविधा देना है.
‘प्रवाह’ (नियामकीय आवेदन, वेरिफिकेशन और मंजूरी के लिए मंच) पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब-बेस्ड मंच है. यह किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए आरबीआई बैंक से जुड़े मामलों में मंजूरी, लाइसेंस या नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने का लॉन्च किया गया है.
ऐप से बॉन्ड की खरीद-बिक्री कर पाएंगे
गवर्नमेंट सिक्योरिटी की खरीद-बिक्री से जुड़े ‘रिटेल डायरेक्ट’ मोबाइल ऐप के लेकर बयान में कहा गया है कि इसके माध्यम से खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल ऐप के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री कर पाएंगे. वहीं पोर्टल की विशेषताओं को लेकर कहा गया कि विभिन्न नियामक और निगरानी विभागों से जुड़े 60 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किये जा सकते हैं. संबंधित इकाई पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक किसी आवेदन से संबंधित निर्णय समयबद्ध तरीके से भेज सकता है. बयान के अनुसार, जरूरत पड़ने पर और आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- All eyes on Rafah: रोहित शर्मा की पत्नी को फिलिस्तीनियों का समर्थन करना पड़ा भारी, बुरी तरीके से हुईं ट्रोल