ये हैं विश्व की सबसे बड़ी नदियां, जानिए नाम

दुनियाभर में कई ऐसी नदियां हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. भारत में गंगा नदी पवित्र और आस्था का प्रतीक मानी जाती है.

अब तक हम यही जानते थे कि गंगा नदी बड़ी नदियों में से एक है, लेकिन आपको बता दें कि इस नदी का दुनिया की 10 बड़ी नदियों में नाम नहीं आता है. आइए जानते हैं विश्व की सबसे बड़ी नदियां.

नील नदी विश्व की सबसे लंबी नदी है. ये नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है. इस नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर है.

नील नदी

ये विश्व की दूसरी सबसे बड़ी नदी है. ये साउथ अमेरिका में बहती है. इस नदी की लंबाई  6400 किलोमीटर है.

अमेजन नदी

चीन में बहने वाली ये नहीं दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. इस नदी की लंबाई 6300 किलोमीटर है.

यांगत्जी नदी

ये नदी लंबाई के आधार पर अमेरिका की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी नदी है. इस नदी की लंबाई 6275 किलोमीटर है.

मिसिसिपी-मिसौरी

ये नदी दुनिया की पांचवी सबसे लंबी नदी है. ये रूस में बहती है. इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है. 

येनिस-अंगारा-सेलेंगा

ये नदी मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी है. इस नदी की लंबाई 5464 किलोमीटर है.

येलो नदी

ये नदी उत्तर एशिया के पश्चिमी साइबेरिया क्षेत्र की एक नदी है. इसकी लंबाई 5410 किलोमीटर है.

ओब-इरटिस नदी

ये नदी दक्षिण-मध्य अमेरिकी में बहती है. इसकी लंबाई 4880 किलोमीटर है.

पराना नदी

इस नदी को जायरे नदी भी कहा जाता है. इसकी लंबाई 4700 किलोमीटर है.

कांगो नदी

ये नदी दुनिया की दसवीं सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 4444 किलोमीटर है.

अमूर-अर्गुन नदी