Azam Khan: डूंगरपुर के चौथे मामले में आजम खां और बरकत अली दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Azam Khan: सपा नेता आजम खां को रामपुर के डूंगरपुर बस्ती केस के चौथे मामले में कोर्ट ने फिर झटका दिया है. आज (बुधवार) को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया है. कल (गुरुवार) को सजा सुनाई जाएगी.

मालूम हो कि सपा नेता आजम खां के खिलाफ 2019 में डूंगरपुर में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे.

इसमें से तीन मुकदमों में फैसला आ चुका है. दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं, जबकि एक मामले में सपा नेता को सात साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है. सपा नेता फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं.

इस मामले में बुधवार को कोर्ट ने आजम खां व ठेकेदार को दोषी करार दिया है. कोर्ट दोपहर बाद सपा नेता आजम खां और ठेकेदार बरकत अली को सजा सुनाएगा.

जाने क्या है मामला
डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने गंज थाने में 13 अगस्त 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि तत्कालीन सीओ आले हसन, दरोगा फिरोज खां, ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम ने 6 दिसंबर 16 की सुबह बस्ती में पहुंचे और उनसे मकान खाली करने को कहा.

आरोप है कि दरोगा फिरोज ने फायर भी किया. इसके साथ ही उसकी वाशिंग मशीन, सोना, चांदी व पांच हजार रुपये लूटकर ले गए. विवेचना के दौरान सपा नेता आजम खां का भी नाम शामिल किया गया था. इस मुकदमे में जानलेवा हमला और डकैती के भी आरोप लगे हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This