आज हो रही पंचक की शुरुआत, ऐसा करने से पहले 100 बार सोच लें
प्रत्येक माह में 5 दिन ऐसे होते हैं, जब कोई शुभ काम नहीं होता. अगर किया जाए, तो सफलता नहीं मिलती है. इन 5 दिनों को पंचक कहते हैं.
ज्योतिष की मानें, तो हर 27 दिन बाद पंचक आता है. वहीं, जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करते हैं तब पंचक लगता है.
आपको बता दें कि इन सभी नक्षत्रों को पार करने में तकरीबन 5 दिन लगते हैं. इन्हें पंचक कहते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, पंचक की शुरुआत आज 29 मई की रात 08: 06 मिनट पर हो रही है.
ये 03 जून की रात 01 बजकर 41 मिनट पर खत्म होगा. जून माह के अंत में भी पंचक लगेगा. इसकी शुरुआत 26 जून से होगी.
धार्मिक मान्यता के अनुसार पंचक में कोई मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. इस दौरान शुभ कार्य के भी अशुभ परिणाम मिलते हैं. आइए बताते हैं पंचक में क्या नहीं करना चाहिए.
ज्योतिष के अनुसार पंचक में भूलकर भी दक्षिण दिशा की तरफ कोई यात्रा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.
ये दिशा यम और पितरों के नाम के होती है. इस दिशा में यात्रा करने से आपको हानि पहुंच सकती है.
पंचक में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे. इन 5 दिनों में बीमारियों की चपेट में आने का डर बना रहता है.
शास्त्रों के अनुसार पंचक के दौरान चारपाई नहीं बनवानी चाहिए. इससे आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पंचक के दौरान लकड़ी से जुड़े हुए काम नहीं करने चाहिए. भूलकर भी इन दिनों में लकड़ी इकठ्ठा न करें और न ही जलाने का काम करें.
पंचक के दौरान घर की छत की ढ़लाई नहीं करानी चाहिए. कहते है कि ऐसा करने से घर में क्लेश होता है. साथ ही धन की समस्या हो सकती है.