Prayagraj: कचहरी में गश खाकर गिरे दरोगा, मौत, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prayagraj: पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से आम जन-जीवन पूरी तरह से बेपटरी हो गया है. आलम यह है कि खुले आसमान के नीचे एक सेकेंड भी खड़ा रह पाना संभव नहीं हो पा रहा है. तपन का आलम यह है कि लोग अपने को रि-चार्ज करने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी का सहारा ले रहे हैं. मौसम के इसी तपिश के बीच प्रयागराज से दुखद खबर आ रही है. यहां बुधवार को कचहरी में ड्यूटी पर आए एक दरोगा गश खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

धूमनगंज थाने में तैनात थे रणकेंद्र सिंह
बताया जा रहा है कि मूलरूप से झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव निवासी रणकेंद्र सिंह (56 वर्ष) 1987 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. कुछ समय पहले उनका प्रमोशन उप निरीक्षक पद पर हो गया था. वह 19 जनवरी 2023 से धूमनगंज थाने में तैनात थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में चल रही थी. बुधवार को थाने से कचहरी में ड्यूटी पर पहुंचे दरोगा सुबह करीब नौ बजे अचानक गश खाकर गिर पड़े. तत्काल उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शव पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे परिजन
मृतक दरोगा झूंसी में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. शव पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे. हीट स्ट्रोक से दरोगा की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दरोगा के मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Latest News

टेरर फंडिंग पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीेर-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड

NIA Raid in Jammu Kashmir & Maharashtra: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग को लेकर बड़ा एक्‍शन लिया है....

More Articles Like This