Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रकिया 19 अप्रैल को शुरू हुई. जो अब सातवें यानी आखिरी चरण में पहुंच गई है. 1 जून को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. आखिरी चरण के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार थम जाएगा. ऐसे में आज सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. आइए जानते हैं 01 जून को कहां कहां होगा चुनाव और उसके लिए आज कौन-कौन दिग्गज चुनावी प्रचार में रहेंगे.
दरअसल, आज शाम को लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर पूरे देशभर में थम जाएगा. आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. आखिरी चरण में 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे.
अंतिम चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट पर वोट डाले जानें हैं.
मोदी से लेकर राहुल कहां भरेंगे हुंकार
आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज अपनी हुंकार भरेंगे. आज पीएम मोदी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, जहां वह विशाल फतेह रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी. इसके अलावा सपा मुखिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा है और वह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
आखिरी चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इसमें सबसे अधिक चर्चित सीट वाराणसी है, जहां से पीएम मोदी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं. गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है. हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है. डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है.
बता दें कि 1 जून को यूपी की 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा. यहां महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बांसगांव, देवरिया, वाराणसी, सलेमपुर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर मतदान किया जाएगा.