America News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ी ही जा रही हैं. गुप्त धन मामले में जूरी द्वारा विचार-विमर्श शुरू करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने आत्मविश्वासी दिखाया. ट्रंप ने आज मैनहट्टन कोर्ट रूम के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश पर पक्षपात और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. ट्रेृंप ने कहा, न्यायाधीश बहुत विवादित और भ्रष्ट हैं. इन आरोपों से मदर टेरेसा भी बच नहीं सकीं.
हम इस बार का राष्ट्रपति चुनाव जीतने जा रहे है
ये आरोप धांधली वाले हैं. पूरी बात धांधली वाली है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बार का राष्ट्रपति चुनाव जीतने जा रहे है. 5 नवंबर अमेरिका के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा. हम देश को फासीवादों और ठगों से वापस लेने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि वर्तमान सरकार ने महंगाई और अपने काम से देश को बर्बाद कर दिया है.
यह है गुप्त धन मामला
दरअसल, ट्रंप ने साल 2016 के चुनाव से कुछ समय पहले अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रखने के लिए भारी रकम का भुगतान किया था. इसे छिपाने के लिए ट्रंप ने व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी. ट्रंप पिछले कुछ समय से चुनाव प्रचार के बजाए कोर्ट में ज्यादा रहे हैं.
यह भी पढ़े: Netherland: श्किफोल एयरपोर्ट पर हादसा, विमान की इंजन में फंसा व्यक्ति, मौत