UN में आयोजित रईसी की श्रद्धांजलि सभा का अमेरिका करेगा बहिष्कार, जानिए क्या है वजह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America boycott Raisi tribute meeting: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत कुछ दिनों पहले एक हेलिकॉप्टर हादसे में हो गई. इब्राहिम रईसी के मौत के बाद भी ईरान के प्रति अमेरिका की करवाहट कम नहीं हुई है. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने ये फैसला किया है कि संयुक्त राष्ट्र मेंं आज होने वाली इब्राहिम रईसी की श्रद्धांजलि सभा का बहिष्कार करेगा. इस बाबत एक अधिकारी ने जानकारी दी.

दरअसल, 193-सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारंपरिक रूप से किसी भी विश्व नेता को श्रद्धांजलि देने का नियम है, जो मौत के वक्त अपने देश के प्रमुख रहे हों. इसी सिलसिले में आज यूएन में संयुक्त श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस श्रद्धांजली सभा में रईसी के बारे में भाषण भी दिए जाएंगे.

जान लीजिए क्या कह रहा है अमेरिका?

दरअसल, इस संबंध में एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि हम किसी भी हैसियत से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, अमेरिकी बहिष्कार की पहले रिपोर्ट नहीं की गई है.

आपको बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को एक कट्टरपंथी और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था. लेकिन 19 मई को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत एक हेलिकॉप्टर हादसे में हो गई. ये हादसा अज़रबैजान सीमा के पास पहाड़ों के बीच हुआ था.

अमेरिका के लिए उत्पीड़क शब्द का किया था इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को ईरान के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए न कि उनके दशकों पुराने उस उत्पीड़क (रईसी) को याद करना चाहिए, जो कई भयानक मानवाधिकारों के हनन में शामिल था. वर्ष 1988 में हजारों राजनीतिक कैदियों की न्यायेतर हत्याओं में भी रईसी शामिल थे.

उन्होंने आगे बताया कि रेकॉर्ड पर सबसे खराब मानवाधिकारों का हनन रईसी के कार्यकाल में ही हुआ. खासकर ईरान की महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ जुल्म ढाए गए.

यह भी पढ़ें: रूस-चीन को अमेरिका का झटका, पेश किया सबसे खतरनाक बमवर्षक बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This