मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी (Abdul Fatah Al-Sisi) 29 मई को पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन-अरब राज्य सहयोग मंच के 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा कर थे. इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दनके साथ वार्ता की. शी चिनफिंग ने कहा, इस वर्ष चीन और मिस्र के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है.
पिछले 10 वर्षों में, राष्ट्रपति और मैं 11 बार मिल चुके हैं, और हमने संयुक्त रूप से द्विपक्षीय संबंधों के जोरदार विकास का नेतृत्व किया है. चीन-मिस्र संबंध चीन और अरब, अफ्रीकी, इस्लामी और विकासशील देशों के बीच एकता, सहयोग, पारस्परिक लाभ और समान जीत के एक ज्वलंत प्रतिबिंब के रूप में विकसित हुए हैं. 68 साल पहले, मिस्र चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला अरब और अफ्रीकी देश था.
यह भी पढ़े: ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिकी छात्रों का किया समर्थन, बोले- सिर्फ मुसलमानों का देश नहीं फिलिस्तीन