Pakistan News: पाकिस्तान की मदद चीन लगातार कर रहा है. पिछले कुछ सालों से चीन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के लिए रक्षा सहयोग लगातार बढ़ा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार चीन जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर लोहे से ढके बंकरों का निर्माण कर रहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए चीन मानव रहित लड़ाकू हवाई उपकरणों की तैनाती करने की योजना भी बना रहा है.
अंडरग्राउंड फाइबर केबल बिछाने की तैयारी
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन LoC पर गोपनीय तरीके से कम्यूनिकेशन टावर्स के साथ अंडरग्राउंड फाइबर केबल बिछाने में पाकिस्तान की मदद कर रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि सेना और वायु रक्षा इकाइयों को महत्वपूर्ण खुफिया सहायता मिलती है. जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी द्वारा बनाई गई 155 एमएम होवित्जर तोप एसएच-15 की मौजूदगी भी नियंत्रण रेखा के पास देखी जा चुकी है.
इस कदम के मायने समझिए
आपको बता दें कि इस कदम को पाकिस्तान के साथ चीन के संबंध मजबूत बनाने और कश्मीर में पाक और चाइना के बीच आर्थिक कॉरिडोर को लेकर हुए निवेश की सुरक्षा के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है.
चीन और पाकिस्तान के इस कदम को लेकर अधिकारियों का कहना है कि अग्रिम चौकियों पर साल 2014 की तरह चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी नहीं मिली है, लेकिन कुछ सुरागों से पता चला है कि चीनी सैनिक और इंजीनियर LoC पर भूमिगत बंकरों के निर्माण समेत बुनियादी ढांचे बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि चीनी विशेषज्ञ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की लीपा घाटी में सुरंग के निर्माण में लगे हैं.
अब चीन की प्लानिंग भी समझिए
माना जा रहा है कि चीन का यह रणनीतिक कदम है. यह कदम 46 अरब डॉलर की CPEC परियोजना से जुड़ा है. चीन का इस योजना को लेकर लक्ष्य है कि चीन के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र काराकोरम राजमार्ग के जरिए पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह और चीन में शिनजियांग प्रांत के बीच एक सीधा मार्ग स्थापित किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज थमेगा आखिरी चरण का प्रचार, अंतिम मौके पर पूरी ताकत झोकेंगे ये दिग्गज