Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को लगातार पांचवे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बता दें कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. सरकार बनने को लेकर तस्वीरें साफ न होने से शेयर बाजार में घबराहट है. गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 617.30 अंक टूटकर 73,885.60 के स्तर पर बंद हुआ है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 216.05 अंक टूटकर 22,488.65 के लेवल पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि कमजोर ग्लोबल रुख और विदेशी पूंजी निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार लाल निशान में खुले. सेंसेक्स (BSE Sensex) में लिस्टेड कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा
एशियन मार्केट में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट घाटे में दिखे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ क्लोज हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें :- RBI का वार्षिक रिपोर्ट जारी, वित्त वर्ष 2024-25 में 7% वृद्धि दर रहने का अनुमान