Russia: पुतिन ने ढूंढ लिया अपना उत्तराधिकारी! बनाया एडवाइजरी स्टेट काउंसिल का सचिव, जानिए कौन हैं एलेक्सी ड्यूमिन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Alexei Dyumin: दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने उत्‍तराधिकारी को चुनने की राह पर चल पड़े है. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चाएं तब और भी तेज हो गई ज‍ब पुतिन ने अपने पूर्व सुरक्षाकर्मी एलेक्सी ड्यूमिन को एडवाइजरी स्टेट काउंसिल का सचिव बनाया.

आपको बता दें कि व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने पूर्व सुरक्षाकर्मी एलेक्सी ड्यूमिन को एडवाइजरी स्टेट काउंसिल का सेक्रेटरी बनाया है. ड्यूमिन के लिए यह एक बड़ा प्रमोशन है और अब वह राष्ट्रपति के सलाहकारों में से एक होंगे. इसी बीच रूस के सियासी गलियारों में ये चर्चाएं भी तेज होने लगी है कि पुतिन एलेक्सी ड्यूमिन को अपना उत्तराधिकारी भी बना सकते हैं.

Russia: जारी किया गया आदेश

हालांकि रूस की राजनीति में चल रही इन्‍ही चर्चाओं को लेकर बुधवार को क्रेमलिन की वेबसाइट पर एक आदेश भी जारी किया गया है. हालांकि, इसमें एलेक्सी ड्यूमिन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, पुतिन के समर्थक और सलाहकार रहे सर्गेई मार्कोव ने कहा कि इन दिनों रूस के सियासी गलियारों में ड्यूमिन की नियुक्ति की चर्चा काफी तेज है.

कौन हैं ड्यूमिन, जानें हर चीज

ड्यूमिन 1995 में फेडरल गार्ड्स सर्विस (FSO) में शामिल हुए थे. जिसके बाद साल 1999 से ड्यूमिन ने पुतिन के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके बॉडी गार्ड के रूप में काम किया. वहीं, 2012 में ड्यूमिन को राष्ट्रपति बॉडी गार्ड का उप प्रमुख बनाया गया. जबकि साल 2014 में उन्हें रूसी सैन्य खुफिया का उप प्रमुख बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रीमिया पर कब्जे के पीछे भी ड्यूमिन का ही नाम आता है.

यह एक रोटेशन प्रक्रिया

ड्यूमिन को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही कयास लगने लगे है कि रूस में पुतिन के बाद ड्यूमिन ही अगले राष्ट्रपति होंगे. वहीं, ड्यूमिन की नियुक्ति को लेकर किए गए एक सवाल पर क्रेमलिन ने कहा कि यह एक रोटेशन प्रक्रिया के तहत हुआ है. वो 72 साल के इगोर लेविटिन का पद संभालेंगे. आपको बता दें कि व्‍लादिमीर पुतिन जब भी कोई नियुक्ति करते हैं, तो उसे दुनियाभर में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यही वजह है कि ड्यूमिन ही संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-कनाडा सरकार ने की ओर से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को बड़ी राहत, अब नहीं पड़ेगी पुलिस वैरिफिकेशन की जरूरत

 

Latest News

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की इजरायल को खुली चेतावनी, जानिए क्या कहा?

Iran Supreme Leader Khamenei: इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है...

More Articles Like This