आंखों में जलन-खुजली से हैं परेशान, जानिए घरेलू उपचार

गर्मी का असर शरीर के हर अंग पर पड़ रहा है. त्वचा झुलस रही है.

दिमाग काम नहीं कर रहा है और आंखें धूप और पसीने से जल रही हैं.

ऐसे में इस भयंकर गर्मी में आंखों की सही देखभाल करना भी जरूरी है.

क्योंकि, गर्मी के कारण आंखों में जलन, आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना और कई बार ड्राई आई की समस्या हो जाती है.

आइए जानते हैंं गर्मी में कैसे करें आंखों की सही देखभाल...?

जब भी घर से बाहर निकलें तो धूप वाला चश्मा लगाकर निकलें. ध्यान रखें चश्मा अच्छी क्वालिटी का और साइज में बड़ा होना चाहिए, जो आंखों को पूरी तरह से कवर कर ले.

आंखों को गर्म हवा, लू और धूप से बचाने के लिए गमछा, तौलिया या सूती दुपट्टा- स्टोल का उपयोग करें. हैट या टोपी भी लगाएं.

बादल होने पर भी आंखों पर चश्मा लगाना चाहिए जिससे उमस और नमी से आंखों को बचाया जा सके.

गर्मी में सनस्क्रीन लगाते वक्त ध्यान रखें कि आंखों में न जाए. अगर गलती से चला जाए तो साफ पानी से आंखों को क्लीन कर लें.

आंखों में खुजली, जलन या ड्राईनेस होने पर आंखों को बार-बार हाथों से न मलें.

स्विमिंग के दौरान क्लोरीन वाला पानी आंखों में न जाए इसके लिए स्विमिंग वाले चश्मे लगाएं.

घर में डायरेक्ट एसी या कूलर की ठंडी हवा से आंखों को बचाएं. इससे ड्राईनेस बढ़ सकती है.

अगर आंखों में दर्द या थकान हो रही है तो ठंडे पानी से सूती कपड़े को भिगो लें और निचोड़कर आंखों पर लगा लें.

आप चाहें तो आइस पैक या खीरे के टुकड़े भी आंखों पर रख सकते हैं. इससे राहत मिलेगी.

ज्यादा देर तक लगातार फोन, लैपटॉप या किसी स्क्रीन को देखने से बचें, इससे सूखापन हो सकता है.

रात में अच्छी नींद और हेल्दी खाना खाएं. इससे आंखों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)