जानिए फेसबुक मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को कैसे करें एडिट? ये है पूरा प्रोसेस

आइए हम आपको बताते हैं फेसबुक मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने का सही तरीका क्या है. 

इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) ऐप ओपन करें.

इसके बाद आप होम स्क्रीन पर वह चैट खोलें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं. 

उस मैसेज को आप कुछ देर तक टैप करें. यहां से आप आसानी से एडिट कर सकते हैं. 

देर तक टैप करने पर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर मेन्यू खुल जाएगा. यहां कई ऑप्शन मिलेंगे. 

इनमें से आप Edit ऑप्शन का चुनाव करें. एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने पर कर्सर आ जाएगा. 

इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से उस मैसेज को एडिट कर पाएंगे.

मैसेज को एडिट करने के बाद एक बार कन्फर्म कर लें. इसके बाद मैसेज एडिट मैसेज में बदल जाएगा. 

हालांकि, एडिट करने के बाद मैसेज के नीचे Edited नजर आने लगेगा. जो ये बताता है कि मैसेज बदला गया है. 

बता दें कि आप मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं. बाद में एडिट नहीं होगा.

ये फीचर Android और iOS यूजर्स के लिए है. फिलहाल, कंप्यूटर पर ये फीचर नहीं मिल रहा.