US News: भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी लेखक राजीव मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. मल्होत्रा ने आगे कहा, भारत अब सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सकता है. तमाम दावों, तर्कों और आलोचनाओं के बावजूद हकीकत यही है कि उन्होंने विकास किया है.
राजीव मल्होत्रा ने तीसरी बार उनके निर्वाचन से भारत को आगामी 5 वर्ष तक स्थिरता मिलने व उन्हें देश में प्रमुख चुनौतियों से निपटने का मौका मिलने की संभावना जताई. उन्होंने आगे कहा कि आप आंकड़ों के आधार पर देख सकते हैं कि गरीबों से लेकर अल्पसंख्यकों तक समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है. आप संख्यात्मक रूप से देख सकते हैं कि अब उनके पास सड़कें, साफ पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, भोजन और शिक्षा है.
आम आदमी की नब्ज पहचानते हैं पीएम मोदी: रत्न अग्रवाल
वहीं अमेरिका में IIT के पूर्व छात्रों की एक गैर-लाभकारी संस्था के प्रमुख रत्न अग्रवाल ने कहा, पीएम मोदी आम आदमी की नब्ज पहचानते हैं. उन्होंने बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए ऐसे मौलिक बदलाव किए हैं, जिससे देश एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है. अग्रवाल ने आगे कहा कि आपके पास ऐसे ढेर सारे राजनेता हो सकते हैं, जो कहते कुछ हैं लेकिन उसका मतलब कुछ और होता है. लेकिन, यहां आपके पास एक ऐसा व्यक्ति है, जो उदाहरण पेश करते हुए सरकार का नेतृत्व कर रहा है और उसका नेतृत्व, उसकी कार्य नीति, उसके द्वारा दिया गया हर एक काम हर मंत्री, हर मंत्रालय के लिए अनुकरणीय है.
यह भी पढ़े: USA से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी गुर्गा साहिल