अब यूक्रेन अमेरिकी हथियारों से करेगा रूस पर हमला, जो बाइडेन ने दी मंजूरी

अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने खामोशी से कीव को रूस के भीतरी टारगेट्स पर अमेरिकी हथियारों का प्रयोग करने की परमिशन दे दी है.

मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा, "ये अनुमित केवल यूक्रेन के उत्तरी शहर खारकीव के आसपास के क्षेत्र की सीमा के पास के लिए दी गई है."

रॉयटर्स के अनुसार एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रपति ने हाल ही में अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि यूक्रेन खारकीव क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम हो.

इससे यूक्रेन रूसी सेनाओं पर जवाब दे सके जो उन पर हमला कर रही हैं या हमला करने की तैयारी कर रही हैं.'

बाइडेन का ये फैसला एक पॉलिसी शिफ्ट की तरह है. वह अब तक यूक्रेन को रूस के अंदर हमलों के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से मजबूत से इनकार करते रहे हैं.

ये खबर पेंटागन द्वारा यह कहे जाने के कुछ समय बाद ही आई कि रूस के अंदर अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा, 'हम यूक्रेन को जो सुरक्षा सहायता प्रदान करते हैं, उसका इस्तेमाल यूक्रेन के भीतर ही किया जाना है. और हम रूस के अंदर हमलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं, या हमलों को सक्षम नहीं करते हैं.'

NATO सहयोगी भी अमेरिका से अपील कर रहे हैं कि वह यूक्रेन को रूस के अंदर पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल करने की इजाजत दे. 

निशाना उन मिसाइल लांचरों और दूसरी मिलिट्री साइट्स को बनाया जाए इस महीने खारकीव तरफ मास्को द्वारा शुरू किए गए क्रॉस बॉर्डर अटैक को सपोर्ट दे रहे हैं.

रूसी जेटफाइटर्स खारकीव और यूक्रेनी रक्षा लाइनों पर ग्लाइड बम लॉन्च करके रूसी सेना की मदद कर रहे हैं.