सावधान! AC में लगातार बैठने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
भीषण गर्मी के बीच पंखा और कूलर ही नहीं, बल्कि एसी में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
दिन-ब-दिन गर्मी का पारा इतना बढ़ते जा रहा कि लोग अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं.
गर्मी के सितम से बचने के लिए लोग पूरे दिन एसी का सहारा ले रहे हैं, जो आपको थोड़ी राहत तो दे सकती हैं, लेकिन सेहत के लिए खतरा बन सकती है.
दरअसल, एसी में लगातार बैठे रहना काफी नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं इससे होने वाली बीमारियां...
एसी में लगातार बैठने से सांस से जुड़ी समस्या हो सकती है. इससे सांस की नली में सूजन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
एसी में घंटों बैठने से त्वचा में नमी की कमी देखने को मिलती है. इसके अलावा सिरदर्द और बदन दर्द की समस्या भी हो सकती है.
एसी में लगातार बैठने से हड्डी में दर्द शुरू हो जाता है. इसे अलावा आपको डिहाइड्रेशन, माइग्रेन की भी समस्या हो सकती है.
एसी में देर तक बैठने से एलर्जी और अस्थमा की समस्या बढ़ जाती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)