Palestinian state: स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड के बाद एक और यूरोपीय देश ने बड़ा फैसला लेते हुए फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद कहा जा सकता है कि गाजा युद्ध में मानवीय नुकसान के बाद पश्चिमी देशों का भी फिलिस्तीन के प्रति नजरिया बदल रहा है. पिछले दिनों स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड ने फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दी थी.
वहीं, अब स्लोवेनिया की सरकार ने भी फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का ऐलान किया है. हालांकि, स्लोवेनिया की सरकार के इस निर्णय को अभी संसद में पास होना बाकी है. स्लोवेनिया के राष्ट्रपति ने इस फैसले को लेकर कहा कि सरकार ने मान्यता प्रस्ताव संसद को भेज दिया है.
कब होगी संसद की बैठक
माना जा रहा है कि संसद की बैठक अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है. इस बैठक में सरकार के इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. वहीं, कदम को प्रभावी बनाने के लिए संसद की सहमति आवश्यक है. स्लोवेनिया में सत्तारूढ़ उदारवादी गठबंधन को 90 सदस्यीय विधानसभा में पर्याप्त बहुमत प्राप्त है और मतदान एक औपचारिकता मात्र ही होगा.
इजराइल ने की इस फैसले की निंदा
स्लोवेनिया, स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड द्वारा फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने के बाद इजराइल का बड़ा बयान सामने आया है. इजराइल ने इन चार राष्ट्रों के फैसले की निंदा की है. अब स्लोवेनिया 27 देशों वाले यूरोपीय संघ का 10वां सदस्य बन जाएगा, जो आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता दे रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में 140 से ज्यादा देश फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता दे चुके हैं. हाल में ही ऑयरलैंड के राष्ट्रपति ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि मध्य पूर्व में शांति का उपाय सिर्फ दो राष्ट्र समझौता है. उन्होंने आगे कहा था कि अरब देशों के पीस प्लान का समर्थन करते हैं और 1967 के सीमाओं पर दो देश समझौते की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: USA: व्हाइट हाउस में होगी एलन मस्क की एंट्री! ट्रंप राष्ट्रपति बने मिल सकती है ये जिम्मेदारी