Heatwave in UP: CM योगी का निर्देश, अनावश्यक न करें बिजली कटौती, तत्काल ठीक कराएं फाल्ट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः यूपी में पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. इससे जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. भीषण गर्मी के बीच बत्ती गुल होने पर लोगों की परेशानियां और भी बढ़ जा रही है. भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कहा कि गांव हो या शहर, अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए और फाल्ट आने पर तत्काल ठीक किया जाए.

मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए
सीएम योगी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है. तापमान बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में आम जन-जीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं. राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए.

अधिकारी अटेंड करें फोन
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें. ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब किए निस्तारण किया जाए. अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाए. यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें.

सार्वजनिक स्थानों पर रखवाए जाएं प्याऊ
उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं. बाजार में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो. इस कार्य में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए. सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए. पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. कहीं भी पेयजल का अभाव न हो.

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
सीएम ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं.

हीट-वेव एक्शन प्लान का करें प्रभावी क्रियान्वयन
सीएम योगी ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है. सभी प्राणि उद्यानों व अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए. पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जाए. गोशालाओं में पशुधन की हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो. बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें.

हीटवेव-लू से बचाव के लिए आमजन को किया जाए जागरूक
उन्होंने कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए. बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएं. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए.

निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए शहरों में पेयजल की आपूर्ति
उन्होंने कहा कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए. सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य है. गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए. पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को जागरूक करें.

Latest News

‘हमारी पार्टी ए-टू-जेड…’, बोले तेजस्वी यादव- ‘आरक्षण में कटौती नहीं होगी बर्दाश्त’

Bihar Politics: राजद के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का आयोजन हुआ. बता दें...

More Articles Like This