Gangotri Highway Accident: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है. उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई. चट्टान के नीचे कई लोग दब गए. सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है. जिस जगह से चट्टान टूटी है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी है. अभी तक एक मृतक और आठ घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है. घायलों को इलाज के लिए हर्षिल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव टीम को दिए निर्देश
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंची.
रोका गया है वाहनों का आवागमन
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है. गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं. मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है. पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों आवागमन के लिए जाने दिया जाएगा.
Uttarakhand Police tweets, "On receiving information about a stone falling from a hill near Dabrani on Gangotri National Highway and some people being buried under it, Police, SDRF, NDRF teams are present on the spot, rescue work is underway. Vehicles have been stopped for… pic.twitter.com/vZ3kGCBFl2
— ANI (@ANI) May 31, 2024
घायल अभी बोलने की स्थिति में नहीं
हर्षिल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम मंडल ने बताया कि डबराणी हादसे के कुल आठ घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया है. कोई भी घायल अभी बातचीत की स्थिति में नहीं है.