IndiGo: इंडिगो की फ्लाइट को लेकर जनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है. चेन्नई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया
बताया जा रहा है कि फ्लाइट 6E 5314 ने चेन्नई से सुबह करीब सात बजे उड़ान भरी थी. यह सुबह करीब पौने नौ बजे मुंबई हवाईअड्डे पर उतरी. फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमका को लेकर हवाईअड्डे के अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए. यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया. फिलहाल, पूरे विमान की तलाशी ली जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 172 लोग सवार थे.
विमान को ले जाया गया सूनसान जगह पर
इस संबंध में इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5314 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया. सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों पर विमान को सूनसान जगह पर ले जाया गया. सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं. फिलहाल, विमान की तलाशी की जा रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा.