Lok Sabha Election: आखिरी चरण का रण, दिग्गजों ने डाला वोट; देखिए तस्वीरें

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 7th Phase Polling: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग आज चल रही है. सुबह 7 बजे से ही 7 राज्य और 1 केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. 7वें चरण में कई दिग्गज भी मैदान में हैं.

वाराणसी में भी इसी चरण में वोटिंग होने जा रही है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में हैं. अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती, हरसिमरत कौर, परनीत कौर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, कंगना रनौत, उपेंद्र कुशवाहा, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिष्ठा के भाग्य का फैसला भी आज लोग कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गाजीपुर के मतदान केंद्र पर वोट डाला.

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश के चंदौली में भाजपा की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने वोट डाला.

राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने मतदान केंद्र बिहार वेटनरी कॉलेज पहुंचकर वोट डाला

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के साथ वोट डाला.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.

Latest News

देश के कई हवाई अड्डों पर सेवाओं में बाधा, एएएचएल को जारी करना पड़ा बयान

Adani Group News: देशभर में एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस करने आ रही दिक्कतों को लेकर अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड...

More Articles Like This