इन लोगों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, यहां जानिए

आजकल हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े जा रहे हैं. बूढ़े हों या जवान हर किसी को हार्ट अटैक आना एक आम बात हो गई है.

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनमें हार्ट अटैक का खतरा दूसरों के मुकाबले और बढ़ जाता है. आइए जानते हैं...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो लोग डायबिटीज के मरीज होते हैं, उन्हें हार्ट अटैक आने की संभावना ज्यादा रहती है.

जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उनमें भी हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है.

वहीं, जो लोग सिगरेट, शराब, गांजा का सेवन करते हैं, उनमें भी हार्ट अटैक आने का रिस्क ज्यादा रहता है.

इसके अलावा, जिन लोगों का वजन ज्यादा रहता है, उन्हें भी हार्ट अटैक आने की ज्यादा संभावना रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)