UNSC: उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोंग ने हाल ही में अपने एक अभ्यास के दौरान पूर्वी समुद्री क्षेत्र में बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान, उत्तर कोरिया पर भड़के हुए है. इस दौरान उन्होंने संयुक्त रूप से उत्तर कोरिया के इस कारनामे की कड़ी निंदा की है.
दरअसल, वर्जीनिया के लिटिल वाशिंगटन में जापान के उप विदेश मंत्री मसाताका ओकानो और दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री किम होंग क्यून के साथ अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने बैठक की थी. इस बैठक के बाद इन तीनों देशों का एक संयुक्त बयान सामने आया है.
शांति बनाए रखने की अपील
तीनों सहयोगी देशों ने दक्षिण चीन सागर में ‘गैरकानूनी समुद्री दावों का विरोध’ के महत्व को समझा और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व की पुष्टि की. इन देशों के संयुक्त बयान में कहा गया कि ‘ताइवान में हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हम आगे शांतिपूर्ण समाधान की घोषणा करते हैं.’
अमेरिका ने की कड़ी निंदा
हालांकि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों और साझेदारों की आलोचना के बाद भी उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहा है. 27 मई और 29 मई को उत्तर कोरिया की ओर दक्षिण कोरिया पर दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल की संयुक्त राज्य अमेरिका ने कड़ी निंदा की. अमेरिका ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के कई प्रस्तावों का सीधा उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें:-US: ‘इस अवसर को खो नहीं सकते…’ इस्राइल के नए युद्धविराम प्लान पर बोले बाइडन- इसे स्वीकार करे हमास