JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास कल यानी 2 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2024 की आंसर-की रिजील करेगा. जेईई एडवांस्ड में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर पेपर 1 और 2 के लिए JEE एडवांस्ड 2024 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- दो भारतीय तक राजनयिक पहुंच की जानकारी देने से पाकिस्तान का इनकार, जासूसी के आरोप में किया था गिरफ्तार
JEE Advanced 2024: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन
बता दें कि JEE Advanced 2024 आंसर-की जारी होने के बाद उस पर आपत्ति के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 2 जून को ही खुलेगी. कैंडिडेट्स 3 जून तक आंसर-की पर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन मोड में ही आंसर की को चुनौती दे सकेंगे. ईमेल या किसी अन्य ऑफलाइन मोड में किए गए ऑब्जेक्शन वैध नहीं माना जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराते समय उम्मीदवारों को स्पष्टीकरण देना होगा और सहायक दस्तावेज अटैच करना होगा.
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट
आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड 2024 के रिजल्ट को 9 जून को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम में कैंडिडेट्स के परीक्षा में प्राप्त अंक, उनकी कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) और कैटेगरी रैंक लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी. परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड 2024 का टॉपर्स लिस्ट भी जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी की विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना समाप्त, संत तिरुवल्लर को नमन भी किया