इस हफ्ते आने वाले हैं ये तीन नए IPO, जानें पूरी डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO Market: 1 जून को चुनावी प्रक्रिया संपन्‍न होने के बाद जिस तरह के एग्जिट पोल के आंकड़ें आए हैं, उससे लगता है कि शेयर बाजार में काफी एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर इस सप्‍ताह निवेशकों के लिए कमाई के काफी अवसर मिलेंगे. जून महीने के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में तीन आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इसमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा जबकि दो आईपीओ एसएमई के होंगे. बता दें कि तीन आईपीओ ऐसे हैं जो पहले ओपेन किया गया था, 3 जून और 4 जून को बंद होगें.

मार्केट एक्‍सपर्ट की मानें तो शेयर बाजार और आईपीओ मार्केट का काफी जोश में है. उसका मुख्‍य कारण है कि लोक सभा चुनाव और बाजार की अस्थिरता के बीच भी कुछ आईपीओ का काफी बेहतर प्रदर्शन था. जिसमें औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ का नाम भी शामिल है. वहीं दूसरी तरफ निवेशकों में भी नए आईपीओ को लेकर काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन से नए आईपीओ आ रहे हैं.

अगले हफ्ते आ रहे हैं ये आईपीओ

क्रोनॉक्‍स लैब साइंसेज आईपीओ

ये आईपीओ 3 जून को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इसके लिए आप 5 जून तक बोली लगा सकते हैं. यह आईपीओ 130.15 करोड़ रुपए का बुक-बिल्‍ड इश्‍यू है, जिसमें पूरी तरह से 0.96 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्‍ताव (ओएफएस) शामिल है. क्रोनॉक्‍स लैब साइंसेज आईपीओ का प्राइज बैंड 129से 136 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.

मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ

यह आईपीओ 5 जून को खुलेगा और 7 जून को बंद हो जाएगा. कंपनी इसके जरिए 7 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इसके साथ ही 20 लाख का शेयर का फ्रेश इश्‍यू है. इसका प्राइस बैंड 35 रुपये पर फिक्‍स है. 1 लॉट में 4000 शेयर हैं यानी न्यूनतम निवेश 1.40 लाख रुपये का होगा. शेयर लिस्टिंग 12 जून को हो सकती है.

सैट्रिक्‍स आईपीओ

ये आईपीओ 5 जून को खुलेगा और इसमें आप 7 जून तक बोली लगा सकेंगे. यह एक एसएमई आईपीओ हैं. इसके जरिए कंपनी 21.78 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है. इसके साथ 18 लाख का शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है. इसका प्राइज बैंड 121 रुपये रखा गया है.

ये भी पढ़ें :- साजिश या कुछ और…पार्लर के लिए निकली वियतनाम के राजदूत की पत्नी इस्लामाबाद से लापता, चौंका देगा मामला

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This