Parade of Planets: 3 जून की रात और 4 जून की सुबह के बीच आसमान में कुछ ऐसा चमत्कार होने वाला है, जिसका नजारा बेहद ही दुर्लभ होने वाला है. इस नजारें को देख आपको खुद की आखों पर विश्वास नहीं होगा. जी हां. आपको बता दें कि इस दिन आसमान में ग्रहों की परेड (Parade of Planets) होने वाली है यानी एक साथ कुल 6 ग्रह एक लाइन में नजर आएंगे, जिसे लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान छह ग्रह मिलकर एक वृत्ताकार आकृति बनाएंगे. इस विशेष खगोलिय घटना के दौरान सुबह के समय शनि, वरुण, मंगल, यूरेनस, बुध और बृहस्पति मिलकर आसमान में नीचे से ऊपर की तरफ एक वृत्ताकार लाइन बनाएंगे. जिसमें चार ग्रहों को आप नग्न आंखों से ही देख सकेंगे, लेकिन यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए आपको दूरबीन की मदद लेनी पड़ेगी. ऐसे में नासा इसके लिए लाइव टेलिकॉस्ट करेगा. बता दें कि यह नजारा भारत में नहीं दिखाई नहीं देगा, लेकिन कुछ देशों में यह नजारा साफ देखा जा सकेगा.
15 डिग्री के कोण बनाएंगे सभी ग्रह
रिपोर्ट की मानें तो यदि सुबह के समय आसमान साफ होता है, तो सुबह करीब 5 बजे के आसपास छहों ग्रह दिखाई देंगे. वहीं, सूर्य निकलने के बाद वे नजर नहीं आएंगे. बता दें कि ये सभी ग्रह एक सीध में न होकर एक दूसरे से 15 डिग्री के कोण पर नजर आएंगे, जिससे एक वृत्त जैसी संरचना बनेगी. रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून को मंगल सूर्य के नीचे होगा, जबकि 4 जून को यह सूर्य के ऊपर.
2025 में भी दिखेगा ऐसा नजारा
वहीं, 4 जून के बाद ऐसा नजारा 28 अगस्त 2024 को देखने को मिल सकता है, जब बुध, मंगल, बृहस्पति, यूरेनस, नेपच्यून और शनि आसमान में एक सीध में होंगे. अगस्त के अलावा जनवरी 2025 में भी यह नजारा नजर आएगा. वहीं, मार्च 2080 में फिर से एक बार 6 ग्रह एक लाइन में नजर आएंगे, लेकिन तब लाइन में शुक्र ग्रह नजर आएगा, नेपच्यून नहीं.
इसे भी पढ़ें:-ताइवान की स्वतंत्रता का मतलब युद्ध! हम पूरी तरह से तैयार…चीनी सेना की खुलेआम धमकी, जानिए क्या है ड्रैगन का प्लान