Gaza ceasefire: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ सरकार के अंदर ही विरोध होना शुरू हो गया है. इजरायल के दो अति दक्षिणपंथी मंत्रियों ने युद्धविराम पर धमकी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यदि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं तो वे अपने पद से इस्तीफा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के साथ गठबंधन को तोड़ने की भी बात कहीं है.
Gaza ceasefire: ऐसा सौदा मूर्खतापूर्ण
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को धमकी दी कि यदि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा समझौता करते हैं, जिसमें हमास के खात्मे के बिना युद्ध को समाप्त करना होगा, तो गठबंधन सरकार को गिरा दिया जाएगा. यहूदी पावर पार्टी के अतिराष्ट्रवादी प्रमुख ने एक्स पर कहा कि ऐसा सौदा मूर्खतापूर्ण होगा, जो आतंकवाद की जीत और इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.
दोनों मंत्रियों के सहयोग से चल रही है सरकार
दरअसल, नेतन्याहू की सरकार दक्षिणपंथी गठबंधन के सहयोग से चल रही है, जिसमें बेन-ग्विर की ओत्ज़मा यहूदी पार्टी के पास कुल 6 सीटें हैं. वहीं, देसरी ओर स्मोत्रिच की धार्मिक ज़ायोनिज़्म पार्टी के पास 7 सीटें हैं, लेकिन इजरायल के सबसे प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक हैं यायर लैपिड जिनके पास कुल 24 सीटें है.
नेतन्याहू के पास बंधक सौदे के लिए सुरक्षा कवच
यायर लैपिड ने संकटग्रस्त प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि यदि बेन-ग्वीर और स्मोत्रिच सरकार छोड़ देते हैं, फिर भी नेतन्याहू के पास बंधक सौदे के लिए हमारा सुरक्षा कवच है. ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि नेतन्याहू क्या निर्णय लेते हैं.
इसे भी पढ़ें:- NASA: 3 जून को आसमान में होगा चमत्कार, नासा दिखाएगा लाइव टेलिकास्ट, देख खुद आंखों पर नहीं होगा यकीन