US News: जूरी द्वारा गुरूवार को सभी 34 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने जूरी के इस फैसले के कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस फैसले के बाद जेल जाने या घर में नजरबंद होने में कोई दिक्कत नहीं है.
ट्रंप ने कहा कि उनकी सजा जनता के लिए एक ‘ब्रेकिंग प्वाइंट’ होगी. जूरी लगभग 9 घंटे की सुनवाई के बाद एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए गोपनीय तरीके से पैसे देने के मामले में फैसले पर पहुंची. डोनाल्ड ने फैसले के बाद कहा था कि यह अपमानजक है.
ट्रंप ने कहा कि यह एक विवादित और भ्रष्ट न्यायाधीश द्वारा किया गया मुकदमा था. 5 नवंबर को असली फैसला जनता की अदालत में होगा. जनता जानती है कि सच क्या है. हम जानते हैं कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं अपने देश के लिए लड़ रहा हूं. मैं अपने देश के संविधान के लिए लड़ रहा हूं. इस समय हमारे देश में धांधली हो रही है.
यह भी पढ़े: Lisbon: शक्ति प्रदर्शन के दौरान दो विमानों के बीच टक्कर, एक पायलट की मौत