पीएम की जीत के लिए भगवा रंग के कपड़े पहन ट्रांसजेंडर्स ने किया अनुष्ठान, चुनावी नतीजों को लेकर कही ये बात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024 Result: 1 जून, शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Result) के सभी चरण के मतदान संपन्न हो गए. वहीं, अब 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. वहीं, परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नरों ने BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जीत के लिए एक खास अनुष्ठान किया. इस दौरान किन्नर भगवा रंग के कपड़े पहन नजर आए.

किन्नरों ने किया खास अनुष्ठान

चुनावी नतीजों से पहले किन्नरों ने कहा, हमारे समाज ने खास पूजा की. एग्जिट पोल में जो जीत दिख रही है. उसके बाद हमने ये खास अनुष्ठान किया. पीएम मोदी इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं. हमने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर पर मिठाई खिलाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का प्रचंड रूप से विकास होगा.

यज्ञ से सब कुछ शुद्ध हो जाता है

वहीं, एक दूसरे किन्नर ने कहा, आज हम लोगों ने यज्ञ-पूजा पाठ किया. यज्ञ से सब कुछ शुद्ध हो जाता है. हम कुलदेवी की पूजा करके ये कामना की है कि 4 जून को जो नतीजे आएं, उसमें पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने. हमने बीजेपी की 400 पार की सीटों के लिए कामना की.

ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजों से पहले PM मोदी ने साझा किए कन्याकुमारी यात्रा के अनुभव, कहा- “मेरी आंखें नम हो रही थीं…”

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आकड़े?

दरअसल, भारत एक्सप्रेस और रोड मैप टू विन के एग्जिट पोल में इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं, कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक चार जून को एनडीए के खाते में 345 से 362 सीट तक आ सकती हैं. यानी बीजेपी का प्रदर्शन इस बार पिछली बार से भी बेहतर रहने के आसार हैं. पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 305 से 312 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं इस बार इंडिया गठबंधन को 126 से 133 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 77 से 81 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 55 से 65 सीट जा सकती है. यानी कुल मिलाकर एक बार फिर पीएम की कुर्सी मोदी को मिलती दिखाई दे रही है.

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This